दर्द-ए-निहाँ

कभी किताब-ए-दिल को पढ़ना
ये राज़ सारे अयाँ करेगा
जो करना चाहा ता’बीर-ए-गुरेज़ाँ
कैसे कहो खुद को बयां करेगा
हर पन्ने पर है मुख्तलिफ़ सी स्याही
हर हर्फ़ दर्द-ए-निहाँ कहेगा
कभी किताब-ए-दिल को पढ़ना

कि राज़दारी से है सजाया
हर तोहफा-ए-गम इस ज़िंदगी का
जो होना चाहो इल्तिफ़ात-ए-गुरेज़ाँ
तो ये इख़्तिलाफ-ए-वफ़ा करेगा
हर पन्ने पर है मुख्तलिफ़ सी स्याही


हर हर्फ़ दर्द-ए-निहाँ कहेगा
कभी किताब-ए-दिल को पढ़ना

न ये तपिश है न है कोई आतिश
ये चराग़-ए-ख़ुद-कलामी का धुआँ धुआँ है
तुम छुपाना चाहो जो चश्म-ए-तर को
तो ये अब्र-ए-बाराँ सा आ गिरेगा
हर पन्ने पर है मुख्तलिफ़ सी स्याही
हर हर्फ़ दर्द-ए-निहाँ कहेगा
कभी किताब-ए-दिल को पढ़ना











#wingsofpoetry 

अयाँ- Reveal
ताबीर-ए-गुरेजाँ- To escape from interpretation
दर्द-ए-निहाँ- Hidden pain
इल्तिफ़ात-ए-गुरेजाँ- Love of ignoring
इख़्तिलाफ-ए-वफा- Opposition to remain faithful
चराग़-ए-ख़ुद-कलामी- Conversation with self
चश्म-ए-तर- Wet eyes
अब्र-ए-बाराँ- Heavy rainy clouds











Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s