पाकीज़ा
मतलब की इस दुनिया में,
कुछ पाकीज़ा से रिश्ते थे ।
खोने से इन हीरों को,
जाने हम कितना डरते थे ।
अब आज़ाद है मन पंछी की तरह,
न रिश्ते बचे न डर ही रहा ।
आज ये मन पाकीज़ा है,
तन छोड़ चुकी किसी रूह की तरह ।
पाकीज़ा
मतलब की इस दुनिया में,
कुछ पाकीज़ा से रिश्ते थे ।
खोने से इन हीरों को,
जाने हम कितना डरते थे ।
अब आज़ाद है मन पंछी की तरह,
न रिश्ते बचे न डर ही रहा ।
आज ये मन पाकीज़ा है,
तन छोड़ चुकी किसी रूह की तरह ।
Nice.
LikeLiked by 1 person
Thank You!
LikeLike
Welcome.
LikeLiked by 1 person