दुनिया एक हक़ीक़त है
और ये एक भयानक सच है!
काश कल्पना हो कोरी,
झुठला जाए स्वप्न की भाँति
नींद से आँखों के खुलने पर
सच्ची सी लगती सांसों की डोरी।
दुनिया एक हक़ीक़त है
और ये एक भयानक सच है!
काश कल्पना हो कोरी,
झुठला जाए स्वप्न की भाँति
नींद से आँखों के खुलने पर
सच्ची सी लगती सांसों की डोरी।